पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नादौन (हमीरपुर)। पंचायत समिति नादौन की बैठक खंड विकास कार्यालय परिसर में समिति अध्यक्ष वर्षा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पंचायत समिति अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक प्रधान विकास कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पंचायत समिति की ओर से प्रधानों को राशि विकास कार्यों के लिए जारी हुई है। कार्य एक वर्ष से लटके हुए है। ऐसे प्रधानों के खिलाफ समिति की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समिति के कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रधानों को 31 मार्च तक विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जिन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक के बारे में अधिकारियों को 15 दिन पहले सूचना दी गई थी। अधिकारियों के मौजूद न होने से समिति के कार्याें पर चर्चा नहीं हो पाई। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके सहित समस्त पंचायत समिति सदस्यों को लोगों ने चुन कर भेजा है तथा चुने हुए प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही है। बीडीओ सुदर्शन सुमन ने कहा कि बैठक के दौरान गत बैठक के कार्यों की पुष्टि की गई और मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई।
नादौन (हमीरपुर)। पंचायत समिति नादौन की बैठक खंड विकास कार्यालय परिसर में समिति अध्यक्ष वर्षा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पंचायत समिति अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक प्रधान विकास कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पंचायत समिति की ओर से प्रधानों को राशि विकास कार्यों के लिए जारी हुई है। कार्य एक वर्ष से लटके हुए है। ऐसे प्रधानों के खिलाफ समिति की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समिति के कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रधानों को 31 मार्च तक विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जिन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक के बारे में अधिकारियों को 15 दिन पहले सूचना दी गई थी। अधिकारियों के मौजूद न होने से समिति के कार्याें पर चर्चा नहीं हो पाई। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके सहित समस्त पंचायत समिति सदस्यों को लोगों ने चुन कर भेजा है तथा चुने हुए प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही है। बीडीओ सुदर्शन सुमन ने कहा कि बैठक के दौरान गत बैठक के कार्यों की पुष्टि की गई और मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई।