हमीरपुर। हिमाचल शिक्षक क्रांति मंच के बेरोजगार विंग की बैठक हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच प्रदेशाध्यक्ष विजय हीर ने की। बैठक के दौरान संघ ने निर्णय लिया कि बेरोजगार जेबीटी प्रतिदिन पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से शीघ्र नियुक्ति की गुहार लगाएंगे और प्रक्रिया तब तक जारी रखेंगे। जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलती।
विजय हीर ने कहा कि जेबीटी बैच 2002-04, 2003-05 और 2008-10 को रिक्त जेबीटी पदों पर शीघ्र नौकरी दिलवाने की मांग को लेकर मुहिम शुरू की गई है। न्यायालय के निर्णय का सम्मान आज तक नहीं किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के आधार कार्यक्रम के दौरान रखे गए शिक्षा सारथियों ने भी बैठक में हिस्सा लेकर बहाल करवाए जाने के लिए मंच से सहयोग मांगा। आधार कार्यक्रम में प्रदेश में करीब 20 हजार शिक्षा सारथी रखे गए थे और उनको दो से तीन साल सेवाकाल के बाद बिना पूर्व नोटिस निकाल दिया गया। बेरोजगार एलटी संघ बड़सर इकाई ने अशोक कुमार की अगुवाई में भी मंच से नियुक्ति में सहयोग मांगा। कई साल से भाषा अध्यापकों की भर्ती न होने से प्रदेश के हजारों स्कूलों में एलटी पद खाली पड़े हैं लेकिन अब तक विभाग भर्ती व पदोन्नति के नियम फाइनल करने में ही व्यस्त है। हीर ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने बंद हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल फिर से खोलने तथा बजट में प्रावधान को शामिल करके बेरोजगार जेबीटी तथा पैट दोनों वर्गों का एक साथ कल्याण किया है। जेबीटी के स्वीकृत 1308 रिक्त पदों के अलावा भी करीब 1142 पद जेबीटी नियुक्ति को उपलब्ध हो गए हैं। तीनों बैचों के सभी 2450 बेरोजगारों को नौकरी मिल सकेगी। बैठक में पैरा-शिक्षक संघ महासचिव देशराज चौधरी, रमन पटियाल, अजय सिंह, प्रदीप, उमेश, संतोष, राजीव, संजीव वर्धन, विजय सिंह, सुनील कुमार, अमन ठाकुर, विक्रम सिंह, रमा, सोनिका, अनु, अशोक मौजूद रहे।