सरकारी पेयजल टैंक से पानी का प्रयोग करने पर पाइप जब्त
अंबलेहडू गांव में पोल्ट्री फार्म में किया जा रहा था पानी का प्रयोग
विभाग के अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर की कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
रंगस (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के तहत अंबलेहडू गांव में सरकारी पेयजल टैंक से गैर कानूनी तरीके से पानी का इस्तेमाल करने पर विभाग ने प्लास्टिक की पाइप जब्त किए हैं। विभाग ने व्यक्ति को दोबारा पेयजल टैंक से पानी का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है। अंबलेहडू गांव में एक व्यक्ति की ओर से पोल्ट्री फार्म के लिए सरकारी पेयजल टैंक से प्लास्टिक के पाइप लगाकर गैर कानूनी तरीके से पानी का प्रयोग किया जा रहा था। विभाग को इसकी शिकायतें मिल रही थीं।
शिकायत के आधार पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप भगौरिया ने वीरवार शाम को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल टैंक से व्यक्ति की ओर से सौ मीटर की लंबे प्लास्टिक पाइपों से पोल्ट्री फार्म के लिए लगाई गई थी। कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर 100 मीटर पाइप को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान उन्होंने व्यक्ति को दोबारा पेयजल टैंक से पानी न भरने की चेतावनी दी। उधर, आईपीएच विभाग नादौन के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप भगौरिया ने कहा कि पेयजल का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से पेयजल का दुरुपयोग न करने का आह्वान किया।