चंबा। नगर परिषद की बैठक कमेटी हाल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अनीता ठाकु र ने की। बैठक के दौरान शोभायात्रा उपसमिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर परिषद की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार मिंजर मेले के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा को ओर आकर्षक बनाने के लिए इसमें पंचायत प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान शोभायात्रा उपसमिति व सफाई उपसमिति की ओर से नौ लाख 30 हजार का बजट पास किया गया। जिला प्रशासन से मांग की गई कि इस बजट को मेले से पहले एकमुश्त जारी किया जाए। इससे नगर परिषद को मेले के दौरान शोभायात्रा के सही संचालन व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहूलियत मिलेगी। प्रशासन से मांग की गई कि मिंजर मेले से प्राप्त होने वाली आय का 25 प्रतिशत हिस्सा नगर परिषद को दिया जाए। इससे नगर परिषद को चौगान की मरम्मत व उचित रखरखाव में सुविधा मिलेगी। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष शोभायात्रा व सफाई उपसमिति क ी ओर से पांच लाख 30 हजार रुपए की राशि खर्च की गई थी। नगर परिषद के लगभग 36 हजार रुपए जिला प्रशासन के पास पेंडिंग हैं। उन्होंने इस राशि को जल्द जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पार्षद अरुणा जसरोटिया, रवि समेत विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इंसेट..........
उपसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि वीआईपी को छोड़कर बाकी सभी सदस्य शोभायात्रा के दौरान एक जैसी पगड़ी पहनेंगे। शोभायात्रा उपसमिति की ओर से सभी को एक जैसी पगड़ी वितरित की जाएगी। शोभायात्रा को आक र्षक बनाने के लिए शोभायात्रा उपसमिति की ओर से यह निर्णय लिया गया