साहू (चंबा)। स्थानीय पोस्टआफिस के तहत गांव संगेरा में एक युवती घास काटते समय 15 फुट ऊंची ढलान से लुढ़क गई। इससे उसे अंदरूनी चोटें लगी हैं। युवती को 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय जरीना पुत्री मीर हमजा निवासी गांव संगेरा अपने गांव में ही सोमवार शाम को घास काट रही थी। इसी बीच उसका पांव फिसला और वह ढलान से नीचे लुढ़क गई। इससे उसे चोटें लगी हैं। समाचार लिखे जाने तक उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था।
साहू (चंबा)। स्थानीय पोस्टआफिस के तहत गांव संगेरा में एक युवती घास काटते समय 15 फुट ऊंची ढलान से लुढ़क गई। इससे उसे अंदरूनी चोटें लगी हैं। युवती को 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय जरीना पुत्री मीर हमजा निवासी गांव संगेरा अपने गांव में ही सोमवार शाम को घास काट रही थी। इसी बीच उसका पांव फिसला और वह ढलान से नीचे लुढ़क गई। इससे उसे चोटें लगी हैं। समाचार लिखे जाने तक उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था।