चंबा। स्थानीय कालेज के दरबार हाल में जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन चुनाव आयोग एवं क्षेत्रीय प्रसार केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त आरएस राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने की जरू रत है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां हर व्यक्ति को समानता का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लोकतंत्र की मर्यादा, एकता, अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आईटीआई की छात्राओं तथा जिला साक्षरता समिति के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। तहसीलदार हरबंस धीमान ने कार्यक्रम में मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को मुख्य चुनाव आयोग का संदेश पढ़कर सुनाया। इस मौके पर नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा चुनाव बैज लगाकर युवाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक उपायुक्त राकेश कोलरा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय ठाकुर, क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी रितेश क पूर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।