{"_id":"34742","slug":"Chamba-34742-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0938 \u0939\u093e\u0926\u0938\u0947 \u0915\u0947 \u0918\u093e\u092f\u0932\u094b\u0902 \u0938\u0947 \u092e\u093f\u0932\u0947 \u0915\u093f\u0936\u0928 \u0915\u092a\u0942\u0930 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बस हादसे के घायलों से मिले किशन कपूर
Chamba
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चंबा। उद्योग मंत्री किशन कपूर ने धुलाड़ा रोड पर हुए बस हादसा स्थल का दौरा किया। साथ में उद्योग मंत्री ने प्रभावित गांवों का भी दौरा किया और ग्रामीणों को ढांढस बंधाया। उद्योग मंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना संवेदना भी व्यक्त की। ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री के समक्ष भी एचआरटीसी बस बंद किए जाने को हादसे का कारण बताया है। उद्योग मंत्री किशन कपूर ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा। इस मौके पर इनके साथ उपायुक्त डा. सुनील चौधरी, एसपी कुलदीप शर्मा, एसएचओ कैलाश चंद वालिया और अन्य उपस्थित थे। उद्योग मंत्री ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के आदेश सीएमओ को दिए।
चंबा। उद्योग मंत्री किशन कपूर ने धुलाड़ा रोड पर हुए बस हादसा स्थल का दौरा किया। साथ में उद्योग मंत्री ने प्रभावित गांवों का भी दौरा किया और ग्रामीणों को ढांढस बंधाया। उद्योग मंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना संवेदना भी व्यक्त की। ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री के समक्ष भी एचआरटीसी बस बंद किए जाने को हादसे का कारण बताया है। उद्योग मंत्री किशन कपूर ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा। इस मौके पर इनके साथ उपायुक्त डा. सुनील चौधरी, एसपी कुलदीप शर्मा, एसएचओ कैलाश चंद वालिया और अन्य उपस्थित थे। उद्योग मंत्री ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के आदेश सीएमओ को दिए।