{"_id":"34705","slug":"Chamba-34705-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0941\u0932\u093f\u0938 \u092d\u0930\u094d\u0924\u0940 \u0915\u0940 \u0924\u093f\u0925\u093f\u092f\u093e\u0902 \u0928\u093f\u0930\u094d\u0927\u093e\u0930\u093f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पुलिस भर्ती की तिथियां निर्धारित
Chamba
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चंबा। जिला चंबा में होने वाली पुलिस भर्ती में तहत महिला पुरुष आरक्षियों के चयन की तारीख निर्धारित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया कि तीसा, पांगी और सुंडला के अभ्यर्थियों की भर्ती 21 अगस्त को होगी। डलहौजी, चुवाड़ी और भरमौर के अभ्यर्थियों केे लिए 22 अगस्त और चंबा के अभ्यर्थियों के लिए 23 अगस्त को भर्ती रखी गई है। इसके अलावा इन सभी रोजगार कार्यालयों से संबंधित महिला-पुरुष होमगार्ड और खिलाड़ी कोटे वालों की भर्ती 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यह भर्ती तय तारीख को सुबह आठ बजे पुलिस मैदान बारगाह में आयोजित होगी। भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं वे अपने दस्तावेज और आवेदन की फोटोस्टेट कापी और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं। अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजे जा रहे हैं। भर्ती की निर्धारित तारीख तक यदि किसी अभ्यर्थी को काल लेटर नहीं मिलता है तो वह दूरभाष नंबर 01899-225899 पर संपर्क कर सकते हैं।
चंबा। जिला चंबा में होने वाली पुलिस भर्ती में तहत महिला पुरुष आरक्षियों के चयन की तारीख निर्धारित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया कि तीसा, पांगी और सुंडला के अभ्यर्थियों की भर्ती 21 अगस्त को होगी। डलहौजी, चुवाड़ी और भरमौर के अभ्यर्थियों केे लिए 22 अगस्त और चंबा के अभ्यर्थियों के लिए 23 अगस्त को भर्ती रखी गई है। इसके अलावा इन सभी रोजगार कार्यालयों से संबंधित महिला-पुरुष होमगार्ड और खिलाड़ी कोटे वालों की भर्ती 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यह भर्ती तय तारीख को सुबह आठ बजे पुलिस मैदान बारगाह में आयोजित होगी। भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं वे अपने दस्तावेज और आवेदन की फोटोस्टेट कापी और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं। अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजे जा रहे हैं। भर्ती की निर्धारित तारीख तक यदि किसी अभ्यर्थी को काल लेटर नहीं मिलता है तो वह दूरभाष नंबर 01899-225899 पर संपर्क कर सकते हैं।