{"_id":"31371","slug":"Chamba-31371-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"भरमौर की सदर पंचायत में पानी को हाहाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भरमौर की सदर पंचायत में पानी को हाहाकार
Chamba
Updated Thu, 07 Jun 2012 12:00 PM IST
भरमौर (चंबा)। उपमंडल की सदर पंचायत के आधा दर्जन गांवों में में पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि नलों में दो दिन से पानी की एक बूंद भी पानी नहीं टपकी है। इस कारण लोगों को नहाने, पीने और कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। लोगों को अपने मवेशियों को भी पानी पिलाने दूर स्थित नालों को जाना पड़ रहा है। सदर पंचायत के सेरी, धरकोता, गोआ, खरिया, भरमौर और वाड़ी गांवों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण लोगों को पीने के लिए पानी बाबड़ी से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों पवन कुमार, राजकुमार, प्रीत्तम, अनिल, संजय, सुनील, सुरेश, तिलक, किशन, राजीव और नरेश का कहना है कि बीते दो दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए भी पानी एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है। पानी की समस्या का हल करने के लिए आईपीएच विभाग को अवगत करवाया गया है। पानी न आने से 400 के करीब आबादी को परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आईपीएच के सहायक अभियंता राहुल धीमान ने कहा कि पाइप टूट जाने के कारण पेयजल की समस्या आई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समस्या का हल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा।
भरमौर (चंबा)। उपमंडल की सदर पंचायत के आधा दर्जन गांवों में में पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि नलों में दो दिन से पानी की एक बूंद भी पानी नहीं टपकी है। इस कारण लोगों को नहाने, पीने और कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। लोगों को अपने मवेशियों को भी पानी पिलाने दूर स्थित नालों को जाना पड़ रहा है। सदर पंचायत के सेरी, धरकोता, गोआ, खरिया, भरमौर और वाड़ी गांवों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण लोगों को पीने के लिए पानी बाबड़ी से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों पवन कुमार, राजकुमार, प्रीत्तम, अनिल, संजय, सुनील, सुरेश, तिलक, किशन, राजीव और नरेश का कहना है कि बीते दो दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए भी पानी एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है। पानी की समस्या का हल करने के लिए आईपीएच विभाग को अवगत करवाया गया है। पानी न आने से 400 के करीब आबादी को परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आईपीएच के सहायक अभियंता राहुल धीमान ने कहा कि पाइप टूट जाने के कारण पेयजल की समस्या आई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समस्या का हल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा।