बनीखेत (चंबा)। द्रड्डा पुलिस चौकी के तहत कांदू के पास दो बाइक सवार खाई में गिर गए। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम छह बजे के करीब दो युवक बाइक पर जा रहे थे तो कांदू के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इससे बाइक नंबर एचपी48-9908 के चालक लोकेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर सिंह निवासी जडेरा की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ सवार रिंकू पुत्र मान सिंह निवासी चुल्ला/साहू को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने दोनों को खाई से निकाला और पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचित किया। घायल रिंकू को शाम साढ़े सात बजे के करीब जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया था। रिंकू को सिर व मुंह पर काफी चोटें लगी हैं। वहीं लोकेंद्र के एक्सीडेंट की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे उसके बड़े भाई को उसकी मौत की खबर मिली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लोकेंद्र का शव अस्पताल में नहीं पहुंचा पाई थी और पुलिस मौके पर छानबीन कर रही थी।