चंबा। एचआरटीसी चालकों-परिचालकों की मांगों को लेकर गठित संयुक्त समन्वय समिति की गेट मीटिंग याकूब मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों की मांगों की लगातार सरकार व प्रबंधन द्वारा हो रही अनदेखी के विरोध में 5 जून को पूरे प्रदेश के अंदर निगम की बसों के पहिए 24 घंटों के लिए जाम रहेंगे।
कर्मचारियों की मांग पत्र को अति शीघ्र नहीं माना जाता है तो आगे संघर्ष के लिए राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय पर क्षेत्रीय इकाई चंबा पूरा अमल करेगी। मीटिंग में सरकार द्वारा नई नियुक्तियों को लेकर बनाई गई नीति का भी विरोध किया गया। बैठक में खाली पद होने पर ही 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को सरकार द्वारा नियमित न किए जाने पर कर्मचारी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि अनुबंध कर्मचारियों के असुरक्षित भविष्य के लिए प्रबंधन व सरकार दोषी है। कर्मचारी नेताओं ने सभी कर्मियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। गेट मीटिंग में सांसद राजन सुशांत द्वारा निगम कर्मचारियों को दिए समर्थन के लिए आभार जताया गया। बैठक को कर्मचारी नेता प्रधान चमन सिंह, कुलदीप कुमार, बिशन सिंह, कुलदीप शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।