सलूणी (चंबा)। जंगलों से नागछतरी और गुच्छी की तस्करी करना लोगों को महंगा पड़ सकता है। वन विभाग ने इस पर लगाम लगाने के लिए सभी बीटों पर बीट गार्डों की ड्यूटी लगा दी है। बीट गार्ड अपनी बीटों में लोगों पर पूरी नजर रखेंगे। इस दौरान अगर कोई जंगली जड़ी बूटियों की तस्करी करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ बीट गार्ड पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएगा। वन विभाग की इस मुहिम में पुलिस विभाग भी सहयोग करेगा। पुलिस विभाग भी बीट गार्ड की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा। लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में जंगली जड़ी बूटियों का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब वन विभाग पूरी नजर रखे हुए है। ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए वन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जड़ी बूटियों की ज्यादा तस्करी वाले जंगलों में वन विभाग रात को भी छापामारी करेगा और पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएगा। एसीएफ सलूणी प्रवीण कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जड़ी बूटियों की अवैध तस्करी हो रही है। बीट गार्ड अब वनों पर पूरी नजर रखेंगे, यदि कोई व्यक्ति जड़ी बूटियों को अवैध तरीके से जंगलों से ले जाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।