चंबा। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई की बैठक सर्किट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश चौहान ने की। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सहित सभी खंडों के प्रधानों और सचिवों ने भाग लिया। बैठक में प्रधान स्वास्थ्य सचिव अली रजा रिजवी की ओर से कर्मचारी हित में लिए गए फैसलों की जानकारी दी गई। सरकार ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों का एफटीए बढ़ाने और अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर कोे कर्मचारियों की अलग-अलग मांगों को मनवाने के लिए जिला का फैडरल हाउस बुलाकर उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया गया। महासंघ ने भटियात के बीएमओ की ओर से एनआरएचएम के तहत मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य योजना, लिंक वर्कर ट्रेनिंग, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की ट्रेनिंग, आईईसी गतिविधियों के तहत हुए लाखों रुपये के गोलमाल पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से आरटीआई के माध्यम से महासंघ को प्राप्त हुई है। इस पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि झूठे बिल बनाकर सरकारी पैसा डकारा गया है। उन्होंने कहा कि आरोप साबित होने के बावजूद भी वित्तीय शक्तियां बीएमओ के पास ही हैं। महासंघ ने मांग की है कि जल्द बीएमओ की वित्तीय शक्तियां वापस ली जाएं। ऐसा न होने पर महासंघ संघर्ष करेगा। इस मौके पर महासचिव एमआर शर्मा, मुख्य सलाहकार राजेश बख्शी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल्या सोनी, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल, देवेंद्र, भूपेंद्र सिंह, निधिया राम, दिलीप सिंह, राजेश सिंह, लीला ठाकुर, दिनेश कुमार, मनी, राजकुमार, सुरजीत जरियाल उपस्थित थे।