चंबा। जन लोकपाल, काला धन, भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट व्यवस्थाओं के विरोध में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के समर्थकों ने उपायुक्त कार्यालय के पास लखदाता मंदिर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। धरने में भाग लेने के लिए कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजन सुशांत भी पहुंचे। डा. सुशांत ने कहा कि देश और प्रदेश की राजनीति में काफी परिवर्तन आ चुका है। भ्रष्ट ताकतों के खिलाफ दिल्ली में अन्ना हजारे और रामदेव एक दिन के अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का सांसद होने के नाते वे इस धरने में शामिल होने चंबा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई व बेरोजगारी है। इसे भ्रष्टाचार को खत्म करके ही मिटाया जा सकता है। इस मौके पर मौजूद पीसी ओबराय ने कहा कि भारतवर्ष की तीन लाख वर्ग किलोमीटर की भूमि में, कोयला, लोहा, सोना, चंादी, हीरा, एल्युमीनियम, गैस और तेल की भू संपदाएं हैं। इसमें 20 हजार लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अतिरिक्त जल, जंगल, जमीन, जड़ी-बूटियां और लगभग 60 करोड़ युवा शक्ति के साथ 121 करोड़ लोगाें की मानव संसाधन के रूप में अपरिमित शक्ति हमारे राष्ट्र में है। जब इन भू संपदाओं में सबको बराबर का अधिकार मिलेगा और देश वासियों में इसका न्यायपूर्ण वितरण होगा तो एक-एक व्यक्ति को लगभग 2-2 करोड़ रुपये और एक-एक परिवार को लगभग 10-10 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे भारत में एक भी गरीब नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव अपना सब कुछ दांव पर लगाकर 121 करोड़ भारतीयों के सुख, स्वाभिमान और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस मौके पर खुशहाल बख्शी, मुकेश, डीएस पठानिया सहित काफी संख्या में रामदेव समर्थक उपस्थित थे।