चंबा। एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों के आठ घंटे के बाद ड्यूटी न देने और पांच जून से चक्का जाम करने के निर्णय से स्थानीय जनता को राहत देने के लिए प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन विशेष सेवाएं देगी। प्रदेश सरकार की मांग पर यूनियन ने प्रभावित रूटों पर निजी बसें चलाने का आफर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष रवि महाजन ने कहा कि पांच जून को हिमाचल पथ परिहवन निगम के कर्मचारी अपनी मांगाें को लेकर निगम की बसों के पहिये जाम रखेंगे। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन जिला की जनता की दिक्कतों को देखते हुए सेवाएं देने को तैयार है। बशर्ते प्राइवेट बसों को अलग-अलग रूटों पर भेजने के लिए स्पेशल परमिशन जारी किया जाए। प्रशासन की पहल पर यूनियन बसों को अलग-अलग रूटों में भेजकर आने जाने वाली सवारियों को बस सुविधा मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के आरटीओ और आरएम एचआरटीसी को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित रूटों पर निजी बसों की सेवाएं ली जाएं। इसके तहत यूनियन प्रशासन को चक्का जाम के दिन पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका हक है, मगर इस फैसले से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन अपनी सेवाएं आफर कर रही है।