सुंडला(चंबा)। पीलिया का प्रकोप झेल रही तूहीं पंचायत से लिए गए पानी के सैंपल सही पाए गए हैं। पंचायत में पीलिया दूषित पेयजल के कारण फैलने की आशंका जताई थी। इस पर विभाग ने पंचायत के मुख्य स्रोत से पेयजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इसके बाद आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत तूहीं का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पंचायत के पानी के स्रोत से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट सही आई है। पानी में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। स्रोत का पानी रिपोर्ट के मुताबिक बिलकुल स्वच्छ है। इस पानी का प्रयोग लोग पीने के लिए कर सकते हैं। ग्रामीणों को पीलिया अन्य कारणों से हुआ है। उन्होंने कहा कि लचौड़ा में आईपीएच के कनिष्ठ अभियंता का पद जल्द भरा जाएगा। ताकि, लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। गौर रहे कि तूहीं गांव के लोग पीलिया की चपेट में आ गए थे। एक ही गांव के डेढ़ दर्जन के करीब लोग पीलिया से ग्रस्त पाए गए थे। लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया फैलने का कारण स्वच्छ जल न पीना बताया था। अब आईपीएच विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पानी बिलकुल स्वच्छ है। इलाज के बाद लोग अब पीलिया की चपेट से बाहर हैं। इक्का-दुक्का लोगों ही पीड़ित हैं। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के खून के सैंपल भी लिए थे।