तीसा (चंबा)। तीसा थाने की चुराह तहसील की ग्राम पंचायत सनवाल में एक व्यक्ति की ओर से वाटर कैरियर की नौकरी पाने के लिए पंचायत प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उसने प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर बीपीएल कार्ड बनाया और स्कूल में वाटर कैरियर की नौकरी हासिल करने के लिए आवेदन कर दिया। जब उसके कागजों की जांच की गई तो पता चला कि उसने पंचायत प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर बीपीएल कार्ड बनाया था। एसपी कुलदीप शर्मा ने बताया कि तीसा पुलिस ने सनवाल पंचायत के प्रधान कर्म चंद ठाकुर की शिकायत पर प्रताप सिंह पुत्र दियाला राम निवासी सनवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह ने प्रधान की मुहर लगाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर वाला बीपीएल कार्ड बनाया और गांव के स्कूल में वाटर कैरियर की नौकरी पाने के लिए अप्लाई किया था। जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उसके बीपीएल कार्ड पर प्रधान की मुहर तो लगी है, मगर उनके हस्ताक्षर जाली हैं।