{"_id":"31130","slug":"Chamba-31130-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"समोट के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समोट के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट
Chamba
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
सिहुंता (चंबा)। समोट पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि इन दिनों लोगों को पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है। इस कारण लोगों को पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। पंचायत के समोट, गरोटी, हरदेहड़, नकटालू और डेंठा में पेयजल किल्लत गहरा गई है। नलों में बूंद-बूंद पानी टपक रहा है। नलों तक पर्याप्त मात्रा में पानी न आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी समोट में पेश आ रही है। कई बार लोगों को खाना भी पानी खरीद कर बनाना पड़ रहा है। लोग समस्या बारे आईपीएच विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाई है। गांवों में पानी न आने के कारण लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से भी पानी लाना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीणों का सारा समय पानी के जुगाड़ में ही बीत रहा है। ग्रामणों वेद प्रकाश, महेंद्र, प्रताप चंद, सुखदेव, राकेश कुमार, सुरजीत, प्रतापू, अंग्रेज, राकेश और सुंदर सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत समोट के आधा दर्जन गांवों में पेयजल किल्लत चल रही है। पेयजल न आने के कारण लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समोट में भी पानी नहीं आ रहा है। इस कारण लोगों को बोतल बंद पानी पीकर ही काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द ही समस्या का हल करने की मांग की है। इस संबंध में आईपीएच के एसडीओ उत्तम चंद मोगरा ने कहा कि जल्द ही समस्या हल कर दी जाएगी।
सिहुंता (चंबा)। समोट पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि इन दिनों लोगों को पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है। इस कारण लोगों को पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। पंचायत के समोट, गरोटी, हरदेहड़, नकटालू और डेंठा में पेयजल किल्लत गहरा गई है। नलों में बूंद-बूंद पानी टपक रहा है। नलों तक पर्याप्त मात्रा में पानी न आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी समोट में पेश आ रही है। कई बार लोगों को खाना भी पानी खरीद कर बनाना पड़ रहा है। लोग समस्या बारे आईपीएच विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाई है। गांवों में पानी न आने के कारण लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से भी पानी लाना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीणों का सारा समय पानी के जुगाड़ में ही बीत रहा है। ग्रामणों वेद प्रकाश, महेंद्र, प्रताप चंद, सुखदेव, राकेश कुमार, सुरजीत, प्रतापू, अंग्रेज, राकेश और सुंदर सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत समोट के आधा दर्जन गांवों में पेयजल किल्लत चल रही है। पेयजल न आने के कारण लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समोट में भी पानी नहीं आ रहा है। इस कारण लोगों को बोतल बंद पानी पीकर ही काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द ही समस्या का हल करने की मांग की है। इस संबंध में आईपीएच के एसडीओ उत्तम चंद मोगरा ने कहा कि जल्द ही समस्या हल कर दी जाएगी।