तीसा (चंबा)। तीसा उपमंडल खजुआ पंचायत के बिहाली पंचायत में पेयजल और बिजली की समस्या चल रही है। हालत यह है कि गांव में नलों में 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस कारण लोगों को पानी दूरदराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से लाना पड़ता है। पानी न आने से राजकीय मिडिल स्कूल बिहाली में दोपहर भोजन भी नहीं पक पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे समस्या बारे कई बार आईपीएच विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है। वहीं, गांव में बिजली की समस्या भी चल रही है। गांव में बिजली दो दिन से गुल है। समस्या का हल करने के लिए विद्युत बोर्ड को भी अवगत करवाया गया है। गांव में पानी और बिजली न होने के कारण लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। लाइट न होने के कारण लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे भी नहीं चला पा रहे हैं। ग्रामीणों मूसा, रमजान, सफी, नूर हसन, देवराज, लतीफ, बेगम मोहम्मद और दीवान चंद का कहना है कि गांवों में लाइट और पेयजल किल्लत चल रही है। उन्होंने कहा कि बिजली भी दो दिन से गुल है। गांव में पिछले 15 दिनों से पानी भी नहीं आया है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाइट न होने के कारण लोगों को रात का भोजन भी दीये की लौ में ही बनाना पड़ रहा है। इस संबंध में आईपीएच विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार का कहना है कि जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा। वहीं, विद्युत बोर्ड के एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा कि समस्या का हल करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है।