डलहौजी (चंबा)। सकरेरा के ऊपरी जंगलों में लगी भयंकर आग से काफी पेड़ जलकर राख हो गए हैं। आग पर जल्द ही काबू नहीं पाया गया तो जंगल के पास रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ सकते हैं। सकरेरा के जंगलों में वीरवार से आग लगी हुई है। गरमी का मौसम होने के कारण लकड़ी सूखी होने से आग भयंकर रूप धारण करती जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से जंगली जानवर भी आग की चपेट में आकर मर रहे हैं। इसके अलावा वन विभाग की हजारों रुपये की लकड़ी भी जलकर राख हो गई है। लोगों का कहना है कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो आग से सकरेरा के पास रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ सकते हैं। जगल में आग लगने से लोग काफी सहमे हुए हैं। डीएफओ आरके कौशल डलहौजी ने कहा किकर्मचारी आग बुझाने के लिए भेज दिए हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।