सलूणी (चंबा)। किहार पुलिस ने वीरवार देर रात नाका लगाकर भारी मात्रा में नागछतरी बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत 28 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किहार थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने टीम के साथ मजीर में देर रात दो बजे नाका लगा रखा था। इस दौरान एक वाहन को जांच के लिए रोका तो उसमें काफी संख्या में मक्की और अन्य समान की बोरियां लदी हुई थीं। पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो बाकी बोरियों मेें नागछतरी मिली। बोरियों में 11 क्विंटल 32 किग्रा. नागछतरी भरी हुई थी। इसकी कीमत 28 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 13 बोरियों में मक्की भी रखी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी नंबर एचपी 73-0998 सहित सारे सामान को कब्जे में ले लिया है। साथ ही इस मामले में मोहम्मद याकूब पुत्र लतीफ निवासी जलाड़ी और फकीर मुहम्मद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ठाठी को गिरफ्तार किया है। एसपी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।