चंबा। पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के भारत बंद का असर चंबा और डलहौजी शहर में देखने को नहीं मिला। वीरवार को जहां जिला के बाकी क्षेत्रों में बंद का असर मिलाजुला रहा, वहीं जिले के दो बड़े शहरों में दुकानें और अन्य व्यापारिक संस्थान खुले रहे। चंबा में कुछ दुकानों को छोड़ कर अधिकतर दुकानें खुली रहीं। खुली दुकानें देख कर बाकी दुकानदारों ने भी दुकानें खोल लीं।
उधर, डलहौजी में भी भाजपा के भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। डलहौजी बाजार में गांधी चौक और सुभाष चौक में दुकानें खुली रहीं। पर्यटकों ने हर रोज ही तरह ही बाजार में खुलकर खरीददारी की। बुधवार शाम को तो बाजार बंद रहने की बात की जा रही थी, मगर सुबह के वक्त सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली। सुभाष चौंक के व्यापार मंडल के प्रधान परमजीत के अनुसार दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानें खोली थीं। इसमें व्यापार मंडल का कोई हस्तक्षेप नहीं था। वहीं, गांधी चौक व्यापार मंडल के प्रधान विनय महाजन ने भी माना कि वीरवार को बाजार खुला रहा।
भाजपा ने यूपीए सरकार का पुतला जलाया
चंबा। भारत बंद के आह्वान के दौरान वीरवार को चंबा के विधायक बीके चौहान के नेतृत्व में शहर में एक रैली निकाली गई और यूपीए सरकार का पुतला भी जलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।