चंबा। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ विभागीय अधिकारियों के कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैये को लेकर उग्र हो गया है। संघ ने दो टूक कहा है कि अधिकारी अपने बर्ताव में बदलाव लाएं, ऐसा न होने पर महासंघ सख्त निर्णय लेने को मजबूर हो जाएगा। महासंघ के जिला प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों के कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैये से कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी दी जाती है कि अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो महासंघ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके लिए अधिकारी खुद जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि सुंयक्त सलाहकार समिति की बैठक करवाने में हो रही देरी के कारण कई मांगों को हरी झंडी नहीं मिल पाई है। उन्होंने उपायुक्त चंबा से मांग की है कि महासंघ को संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के लिए शीघ्र समय दें। बैठक के बाद कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। इसका निर्णय प्रदेश संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में भी हो चुका है। इसके बावजूद अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। महासंघ जिला प्रशासन से मांग करता है कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयाें को शीघ्र लागू किया जाए।