चंबा। जिले में सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन उग्र हो गई है। यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सड़कों की जल्द मरम्मत न की गई तो यूनियन 15 जून को चक्का जमा करेगी। प्राइवेट बस यूनियन की बैठक बुधवार को प्रधान रवि महाजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि राज्य उच्च मार्ग का जिला चंबा में बहुत ही बुरा हाल है। इस कारण सड़कों पर बसें चलाने में परेशानी हो रही है। सड़कों का हाल बेहाल होने के कारण गाड़ियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग को चेताया है कि 5 दिन में सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता है तो प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन 15 जून को चक्का जाम करेगी। इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। यूनियन ने जेल के पास बस अड्डा बनाए जाने का विरोध करते हुए जीरो प्वांइट के पास बस अड्डा बनाने की मांग की है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि आम आदमी की भावना को समझते हुए बस स्टैंड के बारे में निर्णय लिया जाए। उन्होंने आम लोगों और व्यापार मंडल चंबा से अनुरोध किया है कि वे भी उनकी इस मांग का समर्थन करें। इस विषय में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलने शिमला जाएगा। आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बस में टिकट काटने की मशीनें लगाए जाएंगी। इसके लिए सभी आपरेटर पैसा जमा करवाएंगे। सभी आपरेटरों को हिदायत दी गई कि अपनी बसों के चालकों और परिचालकों को बसों में वर्दी और पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में जर्म सिंह ठाकुर, हेम राज राणा, संसार चंद चौधरी, चंद्रकांत, मनोज कुमार, रफी अहमद, रवि कांत, इंद्र जीत, कर्म चंद, सेरु, दिलावर, राजीव शर्मा, दिलावर हुसैन, कुलदीप ठाकुर, अक्षय, गोविंद, संजीव, सुरजीत, नरेश महाजन ने हिस्सा लिया।