चंबा। खज्जियार में आत्मा परियोजना के तहत जिला स्तरीय उद्यान मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन उद्यान विभाग की ओर से करवाया गया। एक दिवसीय मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक बीके चौहान ने किया। इस अवसर पर कृषि बागवानी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। मेले में 1 हजार से अधिक किसानों और बागवानों ने भाग लिया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बागवानों और कृषकों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश में फल उत्पादकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य में 85 करोड़ रुपये की एप्पल री प्लांटेशन परियोजना आरंभ की गई है। इसके तहत सेब उत्पादकों और पुराने और कम पैदावार देने वाले सेबों के पेड़ों के स्थान पर गुणवत्ता युक्त एवं अधिक पैदावार वाले रूट स्टाक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में बागवानी तकनीकी मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं पर 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर 82 लाख रुपये खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय चंबा के समीप सरोल में 70 लाख रुपये की लागत से बंदर नसबंदी केंद्र स्थापित किया जाएगा।