चंबा। जिले के कई ब्लाकों में सस्ते राशन के डिपुओं में आटे और दालों की सप्लाई नहीं आ रही है। इस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला के तीसा और मैहला ब्लाक में आटे की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। राशन डिपो में न पहुंच पाने से उपभोक्ताओं को महंगे दामों में आटा और दालें खरीदनी पड़ रही हैं। हालत यह है कि तीसा और मैहला में लंबे अरसे से आटे की सप्लाई नहीं पहुंची है। वहीं, भरमौर और सलूणी ब्लाकों में आटे के साथ-साथ सस्ती दालें भी नहीं मिल रही हैं। लोग भी हर रोज डिपो में जाकर राशन बारे डिपो होल्डर से पूछताछ कर रहे हैं। आटे की सप्लाई न आने से उपभोक्ताओं को बाजार से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटा खरीदना पड़ रहा है। दालें भी डिपो में न मिलने के कारण उपभोक्ता महंगे दामों में बाजार से इनकी खरीददारी कर रहे हैं। डिपो में हर माह की 7 तारीख तक राशन की सप्लाई पहुंच जाती थी, मगर इस बार अभी तक भी राशन की सप्लाई नहीं पहुंची है। इस कारण लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। लोगों को महंगे दामों में बाजार से राशन खरीदना पड़ रहा है। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी एपीएल और बीपीएल परिवारों को हो रही है।
इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बलवंत सिंह ने कहा कि डिपुओं में राशन की खेप जल्द ही भेज दी जाएगी। राशन भेजने के लिए सिविल सप्लाई कारपोरेशन के एरिया मैनेजर को अवगत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आटा और दालें डिपो में मुहैया करवा दी जाएंगी।