बनीखेत (चंबा)। क्षेत्र के भगडार में पेयजल की आपूर्ति के लिए बने वाटर टैंक का हाल बेहाल है। हालत यह है कि टैंक पर आईपीएच विभाग की ओर से डाली गई टीन की छत भी गायब हो गई है। इस कारण टैंक में गंदगी और कचरा जाने से पानी गंदा हो रहा है और तीन पंचायतों के लोग गंदला पानी पीने को मजबूर हैं। टैंक खुला होने के कारण पानी हर रोज गंदा होे रहा है। इस कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस टैंक से ग्राम पंचायत भगडार, ककड़ेह और धार के लोगों को पानी सप्लाई होता है। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगडार के 1 हजार के करीब बच्चे भी पानी पीते हैं। ग्राम पंचायत भगडार के उपप्रधान वीर सिंह गुलेरिया, महेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य दर्शन सिंह ठाकुर, अरुण ठाकुर, बलराज ठाकुर और नागेंद्र ने बताया कि उनके नलों में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के चलते गंदा पानी पीने से लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। टैंक पर ढक्कन न होने के कारण टैंक में गंदगी काफी बढ़ गई है। इस संबंध में आईपीएच के एक्सईएन एसडी चौधरी ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।