चंबा। जिले के सब हेल्थ सेंटरों में सेवाएं दे रहे हर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को विभाग मोबाइल फोन मुहैया करवाएगा। फोन का खर्चा एनआरएचएम के तहत दिया जाएगा। मोबाइल के माध्यम से विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखेंगे और योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर समय अपडेट कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग 176 उपस्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं दे रही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मुहैया करवाएगा।
जिला अस्पताल में आयोजित बीएमओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ चंबा डा. राकेश वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मिल जाने से उन्हें अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को देने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बीएमओ भटियात एसके भाटिया, डा. बलवीर, डा. कपिल और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सीएमओ ने कहा कि तमाम पीएचसी में सुरक्षित प्रसव करवाने की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। सुरक्षित प्रसव करवाने की सुविधा से महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछेक पीएचसी में सुरक्षित प्रसव करवाने की सुविधा दे दी गई है।
मलेरिया से निपटने को बनाएं रणनीति
बैठक में गर्मी के मौसम में मलेरिया फैलने की ज्यादा संभावना को देखते हुए खास चरचा की गई। सीएमओ चंबा ने सभी अधिकारियों को मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए रणनीति बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेलेरिया से संबंधित तमाम जरूरी दवाइयां अस्पतालों में उपलब्ध होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना पर भी चरचा
इस मौके पर मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत हर बच्चे का चेकअप होना चाहिए। इसके अलावा मातृ सेवा योजना पर भी चरचा हुई।