चंबा। यातायात पुलिस ने मोबाइल सुनते वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस खास नजर रख रही है। इसी मुहिम में यातायात पुलिस ने काले शीशे वाली गाड़ियों के भी चालान किए हैं। साथ ही शीशों से काली स्क्रीन हटाने के भी सख्त आदेश दिए हैं। वीरवार को पुलिस ने 25 के करीब चालान किए हैं। इस दौरान मौके पर ही तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। यातायात पुलिस प्रभारी तिलक राज ने कहा कि वाहन चलाती बार मोबाइल सुनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने पकड़े जाने पर मौके पर ही चालान भी किया जाएगा। इसी तरह काले शीशे वाली गाड़ियों के भी चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के आसपास अलग-अलग जगहों पर भी नाके लगाए जाएंगे। पुलिस हाइवे में भी आने जाने वाली गाड़ियों पर पूरी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के भी चालान किए जाएंगे।