चंबा। हिमाचल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ एवं रबिसन इंडिया इलेक्ट्रो होम्यो फार्मा चंबा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय कार्यशाला वीरवार को संपन्न हो गई। इस मौके पर मुख्य तौर पर पंजाब प्रांत से आए वरिष्ठ अनुसंधान कर्ता डा. कुलदीप सिंह मोगा ने देशभर के चिकित्सकों से आग्रह किया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास में बढ़ चढ़ कर योगदान दें। उन्होंने कहा कि डा. संजीव शर्मा के अनुसंधान कार्य को देखकर विश्वास हो गया है कि अब इस पद्धति को राष्ट्रीय मान्यता मिलने के सभी दरवाजे खुल गए हैं। उन्होंने चिकित्सकों को अपनी प्रेक्टिस के अनुभवों से रूबरू करवाते हुए कहा कि प्रकृति ने जड़ी-बूटियों में अद्वैत शक्ति भर रखी है। इसके प्रयोग से शरीर रोग मुक्त किया जा सकता है। रबिसन इंडिया के निदेशक डा. रेहान उल हुडा ने कार्यशाला की सफलता के लिए सबको बधाई दी। पंजाब के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभजोत सिंह ने कहा कि इतनी श्रेष्ठ पद्धति को विकसित करने में सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर बिहार से डा. अर्जुन सिंह, संतोष कुमार, महाराष्ट्र के अशोक चौधरी, संजय कुंडलवाल, मध्य प्रदेश के डा. सुधीर पाटिल, गुजरात के बीके सिंह, पंजाब के जसविंद्र सिंह, बलजिंद्र सिंह, जसवंत सिंह उपस्थित रहे।