भरमौर (चंबा)। भरमौर ब्लाक युकां ने अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में भाजपा सरकार के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार धीमान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है। साथ ही भरमौर विधानसभा क्षेत्र का भी विकास नहीं हो सका है। ज्ञापन में युकां ने मांग की है कि भाजपा के कार्यकाल में हुई तमाम धांधलियों की सीबीआई से जांच करवाई जाए। विस क्षेत्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर इनका तुरंत समाधान किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में शिक्षा का व्यापारीकरण कर युवाओं से धोखा करना, जेपी कंपनी से मिलीभगत से बड़े घोटालों का सामने आना, आईपीएल से प्रदेश सरकार और जनता को होने वाली आय का दुरुपयोग, भरमौर विस क्षेत्र में लगे दर्जनों विद्युत प्रोजेक्टों में स्थानीय युवाओं की अनदेखी और युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार न मिलना शामिल हैं। युकां ने आरोप लगाया है कि भरमौर विस क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है। युकां ने ज्ञापन सौंपने से पहले चौरासी परिसर से होते हुए पुराना बस स्टैंड खड़ली के रास्ते से होते हुए लघु संयुक्त भवन पट्टी तक रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों के सामने रखा। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय डेलीगेट सुरजीत भरमौरी, ब्लाक कांग्रेस के सचिव करतार सिंह ठाकुर, अनिल कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, रमेश, योगराज, राकेश कुमार, चमन सिंह, अनिल कुमार, प्रेम कुमार, मदन कुमार, चमन, अंबिया राम, नागेश, सूरज सिंह, गौरव, हेम राज, हेमो, केवल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।