भरमौर (चंबा)। तहसील भरमौर में भी बेरोजगारों की फौज बढ़ गई है। रोजगार कार्यालय भरमौर में 4555 बेेरोजगार अपना नाम रोजगार पाने के लिए पंजीकृत करवा चुके हैं। हर साल बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजगार कार्यालय में अनपढ़ से लेकर पीएचडी कर चुके लोगों ने रोजगार पाने के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाया है। रोजगार कार्यालय में एमए और पीएचडी कर चुके 143 लोगों ने रोजगार के लिए नाम पंजीकृत करवाया है। इसके अलावा 438 बीए व 3521 दसवीं से बारहवीं तक पढ़ाई कर बेरोजगारों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। चौथी से नौवीं तक पढ़ाई कर चुके 438 और 15 अनपढ़ों ने रोजगार पाने के लिए अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाया है। हर साल ही बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी पढ़े लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विभाग के अनुसार बेरोजगारों को समय-समय पर होने वाली कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। योग्यता के आधार पर विभाग इन लोगों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा। रोजगार कार्यालय के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने कहा कि तहसील में 4555 बेरोजगारों ने रोजगार के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाया है। उन्हाेंने कहा कि इन बेरोजगारों को समय-समय पर आयोजित होने वाले साक्षात्काराें के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा।