चंबा। अब जिले के सरकारी स्कूलाें में बच्चाें को पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा। सरकारी स्कूलों में आईपीएच विभाग एक्वागार्ड लगाने जा रहा है। साथ ही जिन स्कूलों में पानी की टंकियां नहीं हैं, वहां टंकियां भी मुहैया करवाई जाएंगी। स्कूलों में एक्वागार्ड लग जाने से बच्चाें को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। विभाग ने सरकारी स्कूलों में एक्वागार्ड लगाने की मुहिम आरंभ कर दी है। आने वाले समय में तमाम स्कूलों में एक्वागार्ड लगा दिए जाएंगे। साथ ही टंकियां मुहैया होने से बच्चों को स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाएगा। टंकियाें की सफाई का ध्यान भी विभाग ही रखेगा। सरकारी स्कूलों में पानी की टंकियां न होने के कारण बच्चाें को पीने के लिए पानी घराें से लाना पड़ता है। अब स्कूलाें में एक्वागार्ड लग जाने से बच्चों को स्वच्छ जल पीने के लिए मिलेगा। इसके अलावा आईपीएच विभाग का एक कर्मचारी स्कूलाें में पानी को भी चैक करेगा। पानी न आने की सूरत में कर्मचारी समस्या का हल कर पानी की सप्लाई को बहाल करेगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता एनडी वैद्य ने कहा कि सरकारी स्कूलाें में एक्वागार्ड लगाए जाएंगे। स्कूलाें में पानी की टंकियों का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा। एक्वागार्ड लग जाने के बाद बच्चों को स्कूलों में स्वच्छ जल पीने को मिलेगा। उन्हाेंने कहा कि एक्वागार्ड स्कूलों में बारी-बारी से लगाए जा रहे हैं।