चंबा। जिले के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को चकाचक किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के भवनों का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए डाइट के माध्यम से भवनों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी की जाएगी। इसके तहत तीन कमरों की मरम्मत के लिए पांच हजार रुपये और पांच कमरों की मरम्मत के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। आगामी माह में डाइट सभी स्कूलाें के लिए ग्रांट जारी कर देगी। इसके बाद स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर इस ग्रांट को मरम्मत कार्य पर खर्च करेगा। डाइट जिले के 1108 प्राइमरी स्कूलों और 408 मिडल स्कूलों के लिए ग्रांट जारी करेगी। स्कूलों में मरम्मत कार्य ज्यादा है तो इसके लिए बीडीओ के माध्यम से ग्रांट जारी होगी। जिले में कई सरकारी स्कूलों के भवन बहुत पुराने हैं। इस कारण समय पर इन भवनों का मरम्मत कार्य होना जरूरी है। समय पर मरम्मत न होने पर भवनों में बच्चों को पढ़ाई करने में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। पुराने भवनों की मरम्मत हो जाने से बच्चाें को पढ़ाई करने में भी बढ़िया माहौल मिलेगा। उधर, डाइट के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तीन कमरों की मरम्मत कार्य के लिए पांच हजार, जबकि पांच कमरों की मरम्मत पर 10 हजार रुपये की ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरम्मत हो जाने से बच्चों को जर्जर भवनों से निजात मिलेगी।