होली (चंबा)। होली में वन विभाग के विश्रामगृह में मंगलवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के कई किसानों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ विस अध्यक्ष पंडित तुलसी राम ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों और फल उत्पादकों की आर्थिकी सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने कईकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने का कि पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना के तहत 8740 पालीहाउस बनाकर 10 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को खेती के अधीन लाया गया है। फसल विविधिकरण कार्यकम को बढ़ावा देने के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी की सहायता से 321 करोड़ रुपये की परियोजना आरंभ की गई है। इस अवसर पर आत्मा परियोजना के प्रोजेक्ट निदेशक डा. एलआर धीमान ने कहा कि आत्मा परियोजना के तहत किसान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से किसानों को निशुल्क बीज भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर कृषि बीज केंद्र के भवन का शुभारंभ भी किया गया। अब लोगों को बीज लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को जरूरत के हिसाब से बीज केंद्र से मिल जाएगा। इस मौके पर पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग की ओर से चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। इस मौके पर उपनिदेशक उद्यान विभाग डा. दीपक शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. एसएस पठानिया और अन्य उपस्थित थे।