{"_id":"30665","slug":"Chamba-30665-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंबा में ठप रही दूरभाष सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंबा में ठप रही दूरभाष सेवाएं
Chamba
Updated Wed, 23 May 2012 12:00 PM IST
चंबा। जिले में मंगलवार को बीएसएनएल की सेवाएं ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीच-बीच लैंडलाइन और ब्राडबेंड सेवा भी ठप रही। इस कारण कार्यालयों भी कामकाज काफी प्रभावित रहा। ब्राडबैंड सेवाएं चरमरा जाने से बैंकों, डाकघरों, निजी कंप्यूटर सेंटराें में कामकाज काफी हद तक प्रभावित रहा है। लोगों को अपना काम करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। तीसा, होली और भरमौर में सिगनल सुबह से ही गुल रहा। सारा दिन उपभोक्ता अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। इसके अलावा उपमंडल चंबा में भी मोबाइल सिगनल और ब्राडबेंड सेवाएं चमराई रहीं। उपभोक्ता कर्ण कुमार, श्याम कुमार, प्रेम कुमार, दीप राज, ओंकार सिंह और ध्याना राम का कहना है कि मोबाइल सिगनल गुल रहने से काफी परेशानी पेश आई। सिगनल न होने के कारण लोग किसी से संपर्क नहीं कर पाए। ब्राडब्रेंड सेवाएं भी चरमरा जाने से बैंक, डाकघरों और निजी कंप्यूटरों सेंटरों में कामकाज काफी हद तक प्रभावित रहा। लोगों को काम करवाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा। बीएसएनएल के एसडीओ सुरेद्र कुमार ने कहा कि लाइनों में तकनीकी खराबी आ जाने से सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्हाेंने कहा कि समस्या का हल कर दिया गया है।
चंबा। जिले में मंगलवार को बीएसएनएल की सेवाएं ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीच-बीच लैंडलाइन और ब्राडबेंड सेवा भी ठप रही। इस कारण कार्यालयों भी कामकाज काफी प्रभावित रहा। ब्राडबैंड सेवाएं चरमरा जाने से बैंकों, डाकघरों, निजी कंप्यूटर सेंटराें में कामकाज काफी हद तक प्रभावित रहा है। लोगों को अपना काम करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। तीसा, होली और भरमौर में सिगनल सुबह से ही गुल रहा। सारा दिन उपभोक्ता अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। इसके अलावा उपमंडल चंबा में भी मोबाइल सिगनल और ब्राडबेंड सेवाएं चमराई रहीं। उपभोक्ता कर्ण कुमार, श्याम कुमार, प्रेम कुमार, दीप राज, ओंकार सिंह और ध्याना राम का कहना है कि मोबाइल सिगनल गुल रहने से काफी परेशानी पेश आई। सिगनल न होने के कारण लोग किसी से संपर्क नहीं कर पाए। ब्राडब्रेंड सेवाएं भी चरमरा जाने से बैंक, डाकघरों और निजी कंप्यूटरों सेंटरों में कामकाज काफी हद तक प्रभावित रहा। लोगों को काम करवाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा। बीएसएनएल के एसडीओ सुरेद्र कुमार ने कहा कि लाइनों में तकनीकी खराबी आ जाने से सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्हाेंने कहा कि समस्या का हल कर दिया गया है।