चंबा। चंबा के लक्ष्मीनारायण मंदिर में आने जाने वाले लोगों पर अब खास नजर रखी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। इसके अलावा नगर परिषद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने के लिए बढ़िया व्यवस्था भी करवाएगी। इन व्यवस्थाओं पर नगर परिषद 8 लाख रुपये खर्च करेगी। मंदिर में रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी। इससे रात को मंदिर ओर खूबसूरत दिखेगा। मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से मंदिर में आने जाने श्रद्धालुओं और बाहरी लोगों पर भी पूरी नजर रहेगी। नगर परिषद अगले माह से मंदिर को खूबसूरत बनाने की मुहिम शुरू कर देगी। नगर परिषद ने तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी कर ली है। गौर रहे कि मंदिर में प्रदेश से ही नहीं अपितु बाहरी राज्यों से भी पर्यटक आते हैं। हर रोज ही मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकते हैं।
उधर, नगर परिषद की अध्यक्ष अनीता ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। उन्हाेंने कहा कि मंदिर को खूबसूरत ढंग से सजाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद रंग बिरंग फूल रखे जाएंगे और लाइटें लगाई जाएंगी।