डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी में ‘लुटेरा’ फिर दस्तक देगा। यह लुटेरा असल में एक फिल्म का नाम है। फैटम फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म की टीम की 25 मई तक आने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो 27 मई से डलहौजी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य सितारों की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग डलहौजी में दो बार रद हो चुकी थी। पहले जनवरी माह में भारी बर्फबारी के कारण रणवीर सिंह सहित फिल्म की शूटिंग के लिए आई टीम को मात्र दो दिन में वापस लौटना पड़ा था। बाद में रणवीर सिंह मार्च के माह में दोबारा शूटिंग के लिए डलहौजी पहुंचे थे, लेकिन शूटिंग के दौरान घायल होने से फिर से फिल्म की शूटिंग रद करनी पड़ी थी। इस कारण टीम को वापस मायूस लौटना पड़ा था। अब फिर से तीसरी बार शूटिंग के शुरू होने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार शूटिंग की शुरुआत से पहले पूजा अर्चना की जाएगी। इस बार रणवीर सिंह के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी डलहौजी की वादियों में अपनी अदाएं बिखेंरेगी।