चंबा। चंबा कालेज में पढ़ाई कर रहे एससी एसटी छात्रों की स्कालरशिप इस बार आनलाइन इनके खाते में पड़ जाएगी। स्कालरशिप आनलाइन खाते में पड़ जाने से स्टूडेंट को बार-बार कालेज में स्कालरशिप की राशि के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कालेज प्रशासन ने स्टूडेंट के बैंक खाते ले लिए हैं। अब इनकी स्कालरशिप लाइन लाइन की इनके खाते में पड़ जाएगी। स्टूडेंट बैंक से स्कालरशिप की राशि निकालकर आराम से कालेज में मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। स्टूडेंट को 28 सौ रुपए के करीब स्कालरशिप दी जाती है। पहले स्कालरशिप के लिए छात्रों बार-बार कालेज के चक्कर काटने पड़ते थे। कई छात्र जिले के अति दुर्गम इलाकों से आकर पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को स्कालरशिप की राशि लेने के लिए बार-बार कालेज आना पड़ता था। इस कारण कालेज में क्लेरिकल स्टाफ को भी स्कालरशिप संबंधी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने में समय लग जाता था। इस बार स्टूडेंट को आनलाइन ही बैंक खातों में स्कालरशिप की राशि पड़ जाएगी। इससे स्टूडेंट अपने खाते चेक कर जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं। कालेज की इस योजना से स्थानीय कालेज से 150 के करीब छात्रों को सुविधा मिलेगी।
एससीएसटी छात्रों को इस बार छात्रवृत्ति का भुगतान आनलाइन खाते किया जाएगा। इन छात्रों के बैंक खातों की जानकारी कालेज प्रबंधन ने ले ली है। स्कालरशिप खातों में पड़ जाने से इन्हें स्कालरशिप लेने के लिए बार-बार कालेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
-डा. एमएल शर्मा, कालेज प्रधानाचार्य