तीसा (चंबा)। तीसा उपमंडल की एक दर्जन पंचायतों में रसोई गैस को हाहाकार मच गया है। गैस की सप्लाई न आने के कारण लोगों को खाना चूल्हों में ही बनाना पड़ रहा है। इस समय ग्राम पंचायत सनवाल, देहग्रां, झंझाकोठी, थनेईकोठी, सेईकोठी, मंगली, बैरागढ़, हरतवास, गुवाड़ी, खुशनगरी, देवीकोठी और टेपा में गैस न मिलने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। उपभोक्ता हर रोज ही खाली गैस सिलेंडर सड़क किनारे रख देते हैं। शाम तक इंतजार करने पर भी गाड़ी न आने पर इन्हें खाली ही सिलेंडर घर लाने पड़ रहे हैं। उनका सारा समय गैस के इंतजार में ही खत्म हो रहा है।
उपभोक्ताओं विक्रम सिंह, दीन महोम्मद, प्रताप सिंह, रूप लाल, किशन चंद, अशोक कुमार, प्रेम कुमार, दीप राज, पुष्पेंद्र, कपिल, अलोक कुमार का कहना है कि गैस न मिलने के कारण उन्हें खाना बनाने में परेशानी पेश आ रही है। गैस न मिलने के कारण उन्हें मजबूरन चूल्हों में ही खाना बनाना पड़ रहा है। समस्या बारे गैस एजेंसी को भी अवगत करवाया गया है। अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही इलाके में गैस की आपूर्ति की व्यवस्था सुचारु करवाई जाए। उधर, गैस एजेंसी के इंचार्ज अनिल मेहता का कहना है कि गैस सिलेंडरों की डिमांड भेज दी है। जैसे ही गैस की गाड़ी आती है तो इलाके में गैस वितरित कर दी जाएगी।