तीसा (चंबा)। राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भंजराडू को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। आयुर्वेदिक विभाग इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य डोभ में करवाने जा रहा है। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दाखिल करने के लिए 10 बेड की व्यवस्था भी रहेगी। इससे42 पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी। गौर रहे कि स्वास्थ्य केंद्र 12 वर्ष से किराये के भवन में चल रहा था। लोक निर्माण विभाग के पास काम शुरू करने के लिए तीन लाख रुपए पहुंच गए हैं। लोगों ज्ञान चंद, प्रकाश चंद, दूलो राम, प्यार चंद, राकेश कुमार, दीप राज, पुष्पेंद्र, कपिल, संदीप और मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण होने के बाद लोगों को उपचार करवाने में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नये भवन मरीजों को दाखिल होने की सुविधा भी रहेगी। लोक निर्माण विभाग एसडीओ हेम चंद ने भवन बनाने के लिए एक किस्त मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि काम के लिए विभाग के पास 3 लाख रुपये पहुंच गए हैं।