चंबा। जेबीटी प्रशिक्षित संघ चंबा का क्रमिक अनशन 17वें दिन में प्रवेश कर गया है। अनशन पर जिला इकाई सदस्य कुलदीप सिंह और अजय कुमार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट संबंधित बयानबाजी कर उन्हें सीधी नियुक्ति की मांग से विमुख नहीं कर सकते। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां सरकार नौकरी में लगे कर्मचारियों को उपहार पर उपहार दे रही है, वहीं बेरोजगारों से मजाक किया जा रहा है। सरकार अपने दम पर कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में छूट देकर लाभान्वित कर रही है, तो फिर जेबीटी प्रशिक्षुओं से अन्याय क्यों किया जा रहा है। जिस समय जेबीटी प्रशिक्षितों का बैच बैठाया गया था उस वक्त आरटीई के नियमों का कोई प्रावधान नहीं था और जब अप्रैल 2010 में इसे पूरी तरह से लागू किया गया था तो उस वक्त उनका बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका था। आरटीई में भी इसका जिक्र है। अनशन पर बैठे इकाई सदस्य कुलदीप ने कहा कि प्रशिक्षित संघ चंबा का क्रमिक अनशन 17वें दिन में प्रवेश कर गया है। अभी तक शिक्षा विभाग और प्रशासन ने प्रशिक्षितों की सुध नहीं ली है। संघ के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने कहा कि शिक्षामंत्री इस बयान को शीघ्र वापस लें। ऐसा न होने पर संघ के आह्वान पर उग्र आंदोलन भी छेड़ा जा सकता है।