चंबा। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश प्रवक्ता रत्न चंद ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार के सत्ता में आने पर पेंशनरों और कर्मचारियों को पंजाब के बराबर आर्थिक लाभ दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया है। पेंशनरों की मुख्य मांग पंजाब के बराबर 65 वर्ष और 75 वर्ष की आयु में 5 और 10 प्रतिशत पेंशन वृद्धि देना है। साथ ही पेंशनरों को 500 रुपए प्रतिमाह मेडिकल भत्ता की भी मांग की जा रही है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने सरकारी निवास में हुई बैठक में मांगों को माना था और आश्वासन दिया था कि जैस ही धन राशि पंजाब से बीबीएमबी की आएगी। इन मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी ने अपनी 26 मार्च 2012 को हमीरपुर में हुई बैठक में संघर्ष की घोषणा कर दी है और इसी कड़ी में चंबा में 1 जून को प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में धरने का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री को को उपायुक्त चंबा के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा। इसमें समस्याओं का समाधान जल्द करने की मांग की जाएगी।