चंबा। सीएंडवी बेरोजगार शिक्षक संघ की बैठक चंबा के चौगान मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में सचिव चरण जीत, पूर्ण सिंह, जीत सिंह, आयूब, काजल कुमारी, सुरेखा, विनीत, हरजीत, बलदेव भारद्वाज, पवन अवरोल, अक्षय कुमार, जीवन सिंह, योगेश, राजेश और रोहित उपस्थित रहे। बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसएमसी के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। संघ इन नियुक्तियों के खिलाफ संबंधित स्कूलों में जाकर विरोध दर्ज करेगा। वर्तमान सरकार पीटीए की तरह ही एसएमसी की ओर से नियुक्त शिक्षकों को भी फंड या ग्रांट जारी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के राजपत्र की नोटिफिकेशन (23 जनवरी 2010) के अनुसार डिप्लोमा इन फिजिकल एजूकेशन के साथ जमा दो में 50 प्रतिशत की शर्त और बैचलर इन फिजिकल एजूकेशन के लिए डिग्री में 50 प्रतिशत की शर्त रखी गई है। अब शिक्षा विभाग डीएम और शारीरिक शिक्षकों के लिए दोबारा फिर जमा दो में 50 प्रतिशत की शर्त लगा रहा है। सरकार ने टीजीटी से प्रमोट होने पर पीजीटी बनाने में 50 प्रतिशत की शर्त हटा दी है। उन्होंने कहा कि पीटीए शिक्षकों के लिए भी बीएड की शर्त हटा दी, फिर बेरोजगार शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है। संघ सरकार से मांग करता है कि बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग में बैचवाइज नियुक्तियां दी जाएं।