चंबा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से गैर संचारी रोग परियोजना के तहत क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। इसके अलावा जिला चंबा में 11 विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानाें में भी यह शिविर लगाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश वर्मा ने बताया कि इस विशेष जांच अभियान में लगभग 5 हजार लोगों की जिला चंबा में जांच की गई। इसमें 250 के लगभग मधुमेह ग्रस्त मरीजों की पहचान की गई। 200 के लगभग रक्तचाप के मरीज ग्रस्त पाए गए। क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में 602 लोगों की जांच की गई। 47 मधुमेह मरीज व 39 रक्तचाप मरीजाें की पहचान हुई है।