तीसा (चंबा)। तीसा उपमंडल की तीन राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं एक अध्यापक के सहारे चल रही हैं। इस कारण इन स्कूलाें में पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। इसी अध्यापक को मिड डे मील का काम निपटाने के साथ-साथ पहली से पांचवीं के बच्चों को पढ़ाना भी पड़ रहा है। इस कारण यह शिक्षक पढ़ाई को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं। इन पाठशालाओं में राजकीय प्राथमिक स्कूल मंगली, देवीकोठी और लुतरुगा शामिल हैं। मंगली स्कूल में 40 के करीब बच्चाें को एक ही अध्यापक पढ़ा रहा है। लुतरुगा स्कूल में भी 32 के करीब ही छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, देवीकोठी स्कूल में भी 32 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। पद खाली होने के कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चे घर से तो स्कूल में पढ़ाई करने आ रहे हैं, मगर स्कूल में अध्यापक के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने से पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। अभिभावकों रमेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार, हेम राज ने मांग की है कि स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाए। स्कूल सिंगल अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। इस सूरत में अध्यापक के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बीपीईओ तीसा अरुणा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पदों को भरने को लेकर शिक्षा उपनिदेशक को अवगत करवा दिया गया है। जैसे ही पद भरे जाते हैं स्कूलों में अध्यापकाें की तैनाती कर दी जाएगी।