उदयपुर (चंबा)। जिले के निकटवर्ती उदय पर में शनिवार शाम अचानक एक स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जल गया है। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े सात बजे अनीता महाजन पुत्री आत्मा राम के स्टोर में अचानक आग लग गई। इसका पता चलते ही उन्होंने और आसपास के लोगों ने आग को बझाने की कोशिश की, मगर आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। साथ ही इसकी सूचना चंबा स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की के प्रयास शुरू किए। इस दौरान आग काफी भड़क उठी थी। इसे देखते हुए चंबा से फायर की दो और गाड़ियां बुलाई गईं। अनीता महाजन ने बताया कि उनके स्टोर में जेसीबी का सामान और पंप, टायर, लकड़ी और अन्य कीमती सामान था। अनीता के पति पवन महाजन किसी काम से बाहर गए हुए हैं और वह ठेकेदारी का काम करते हैं। आग आग की तपिश से एक मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और स्टोर मालिक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, एसडीएम रोहित राठौर भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन रविवार को किया जाएगा। मौके पर ही पीड़ित परिवार को राहत राशि दी जाएगी।