भरमौर(चंबा)। उपमंडल की औराफाटी और क्वारसी पंचायतें अभी तक सड़क से नहीं जुड़ पाई हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन पंचायताें को सड़क से जोड़ने के लिए टेंडर भी करवाए थे। टेंडर प्रक्रिया में किसी भी ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य करवाने में रुचि नहीं दिखाई। इस कारण सड़क का काम रुक गया है। सड़क न बनने से दोनों पंचायतों के 5 हजार लोगाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपनी जरूरत का सामन सिर पर ही उठाकर अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चाें को भी स्कूल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। बीमारी की हालत में लोगाें को मरीज को पीठ पर उठाकर ही अस्पताल तक पहुंचाना पड़ रहा है। लोगों ग्राम पंचायत औराफाटी के उपप्रधान शिव प्रसाद, नानक चंद, कुंज लाल, देव लाल और राकेश का कहना है कि उपमंडल की दो पंचायतें सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई हैं। गांव सड़क सुविधा से न जुड़ पाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अनिल संगराह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंचायताें को सड़क से जोड़ने के लिए टेंडर करवाए गए थे। टेंडर प्रक्रिया में किसी भी ठेकेदार ने भाग नहीं लिया। इस कारण गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए अब दोबारा से टेंडर करवाए जाएंगे।