चंबा। पंचायत समिति पांगी के उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों यूपी के हथियारबंद युवक की ओर से पांगी की युवती के कत्ल की घटना मामूली घटना नहीं है। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जोड़ते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिख कर इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा के साथ पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष पीएल ठाकुर और कोषाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, मिंदल पंचायत की पूर्व प्रधान भागदेई, भूपेंद्र ठाकुर और अधिवक्ता ओपी भरद्वाज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना को केवल एक प्रेम प्रसंग और हत्या का मामला बनाकर देख रही है। जबकि यह देश की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला भी है। उन्हाेंने कहा कि पुलिस के अनुसार युवक ने हथियार हैदराबाद में खरीदा। उसने यह हथियार कहां से, किस से खरीदा, उसकी वापसी रेल, हवाई जहाज, बस या अन्य वाहन से हुई। युवक हथियार लेकर लगभग पूरे देश में घूमता रहा। इसके बावजूद भी युवक को सुरक्षा एजेंसियाें की ओर से चेक नहीं किया गया। उन्हाेंने कहा कि युवक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर होता हुआ पांगी पहुंचा। खासकर जम्मू कश्मीर में पहले ही उग्रवाद है। जम्मू कश्मीर की सीमा में हथियार के साथ प्रवेश करना और फिर वहां से हिमाचल की सीमा में दाखिल होना गंभीर सुरक्षा चूक है। संसारी नाला के पास हिमाचल प्रदेश की पुलिस बटालियन 24 घंटे मौजूद रहती है। ऐसे में उनकी नजरों से बच कर हथियार एवं गोलियां घाटी में पहुंचाने में युवक कैसे कामयाब हुआ। पांगी में आईबी और सीआईडी की नजरें भी युवक पर नहीं पड़ी। उन्होंने यह भी कहा है कि युवक की पुष्टि भूमि आपराधिक भी हो सकती है। युवक का संबंध किसी गिरोह या आतंकी संगठन से हो सकता है। उन्हाेंने कहा कि शायद लड़की को युवक की सच्चाई पता चल गई हो, जिस कारण युवक को उसे गोली मारनी पड़ी हो। उन्हाेंने गृहमंत्री पी चिदंबरम से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।