चंबा। एसपी कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिला के धर्मिक स्थलों के पुजारियों, पुरोहितों और प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस अवसर पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चरचा की गई। उन्होंने कहा कि जिला में छोटे-बड़े कई धार्मिक स्थल हैं। इनमें प्राचीन बहुमूल्य आभूषण, प्रतिमाएं और अन्य वस्तुएं रखी गई हैं। लिहाजा इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और उनके साझा प्रयासों से इनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करना जरूरी है। एसपी ने ऐसे प्रमुख स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव भी दिया गया। साथ ही काम आय वाले धार्मिक स्थलों पर चौकीदार या ग्रामीणों की मदद से निगरानी की व्यवस्था करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहें तो अपने खर्च पर पुलिस की व्यवस्था भी करवा सकते हैं। एसपी ने इन धार्मिक स्थलों पर होने वाले बड़े आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद देने की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों में काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में किसी प्रकार शरारत या अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करवाई जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिरों के कीमती गहनों और अन्य वस्तुओं को बैंक के लाकर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है या फिर मंदिर के गल्ले या चेस्ट को जमीन में या दीवार में लगवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर एकत्रित होने वाले चढ़ावे को शाम चार बजे बैंक में जमा करवाने या फिर विशेष आग्रह पर शाम सात बजे बैंक का काउंटर खुलवाने की व्यवस्था भी हो सकती है। मंदिरों के प्रबंधक मंदिर की बहुमूल्य मूर्तियों और अन्य सामान की फोटो एलबम भी बनवा कर रखें, ताकि चोरी की घटना होने पर उनकी मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होने पर किसी भी वस्तु को न छुआ जाए और न ही वहां ज्यादा लोगों को आने दिया जाए। इससे फारेंसिक जांच में आसानी होती है। उन्होंने आग्रह किया कि मंदिर की धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों का ब्यौरा रखा जाए और उनका पहचान पत्र चेक किया जाए। इसी तरह मेलों में भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया जाए। बिना पैतृक पहचान के किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिला में कोई व्यवसाय करने या ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर डीएसपी कुलभूषण शर्मा और रमन शर्मा भी मौजूद थे।
बाक्स
बलि प्रथा बंद करने का आह्वान
एसपी ने जिला के धार्मिक स्थलों में बलि की प्रथा को बंद करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के प्रबंधक इस प्रथा को निषेध करें, क्योंकि आज के परिवेश में यह प्रासंगिक नहीं है।
मंदिरों में लगेंगे संदिग्धों के फोटो
एसपी कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिला के सभी मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में संदिग्ध और उद्घोषित अपराधियों के फोटो और नाम एक माह के भीतर मुहैया करवाए जाएंगे। इससे इनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाने में आसानी होगी।
चंबा। एसपी कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिला के धर्मिक स्थलों के पुजारियों, पुरोहितों और प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस अवसर पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चरचा की गई। उन्होंने कहा कि जिला में छोटे-बड़े कई धार्मिक स्थल हैं। इनमें प्राचीन बहुमूल्य आभूषण, प्रतिमाएं और अन्य वस्तुएं रखी गई हैं। लिहाजा इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और उनके साझा प्रयासों से इनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करना जरूरी है। एसपी ने ऐसे प्रमुख स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव भी दिया गया। साथ ही काम आय वाले धार्मिक स्थलों पर चौकीदार या ग्रामीणों की मदद से निगरानी की व्यवस्था करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहें तो अपने खर्च पर पुलिस की व्यवस्था भी करवा सकते हैं। एसपी ने इन धार्मिक स्थलों पर होने वाले बड़े आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद देने की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों में काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में किसी प्रकार शरारत या अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करवाई जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिरों के कीमती गहनों और अन्य वस्तुओं को बैंक के लाकर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है या फिर मंदिर के गल्ले या चेस्ट को जमीन में या दीवार में लगवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर एकत्रित होने वाले चढ़ावे को शाम चार बजे बैंक में जमा करवाने या फिर विशेष आग्रह पर शाम सात बजे बैंक का काउंटर खुलवाने की व्यवस्था भी हो सकती है। मंदिरों के प्रबंधक मंदिर की बहुमूल्य मूर्तियों और अन्य सामान की फोटो एलबम भी बनवा कर रखें, ताकि चोरी की घटना होने पर उनकी मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होने पर किसी भी वस्तु को न छुआ जाए और न ही वहां ज्यादा लोगों को आने दिया जाए। इससे फारेंसिक जांच में आसानी होती है। उन्होंने आग्रह किया कि मंदिर की धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों का ब्यौरा रखा जाए और उनका पहचान पत्र चेक किया जाए। इसी तरह मेलों में भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया जाए। बिना पैतृक पहचान के किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिला में कोई व्यवसाय करने या ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर डीएसपी कुलभूषण शर्मा और रमन शर्मा भी मौजूद थे।
बाक्स
बलि प्रथा बंद करने का आह्वान
एसपी ने जिला के धार्मिक स्थलों में बलि की प्रथा को बंद करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के प्रबंधक इस प्रथा को निषेध करें, क्योंकि आज के परिवेश में यह प्रासंगिक नहीं है।
मंदिरों में लगेंगे संदिग्धों के फोटो
एसपी कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिला के सभी मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में संदिग्ध और उद्घोषित अपराधियों के फोटो और नाम एक माह के भीतर मुहैया करवाए जाएंगे। इससे इनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाने में आसानी होगी।